Tuesday, May 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मतदान केन्द्र के लिए अधिग्रहण किए गए शिक्षण संस्थान, चुनाव की सभी...

मतदान केन्द्र के लिए अधिग्रहण किए गए शिक्षण संस्थान, चुनाव की सभी तैयारियां पूरी


मथुरा। जिलेभर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए 29 अपे्रल को मतदान होगा। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जोरों से की जा रही हैं। प्रशासन ने सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वहीं पोलिंग पाटियों को तैयार किया जा रहा है। इस बीच प्रत्याशी शराब, बीयर, मिठाई और रुपए बांटकर वोटरों को लुभाने करने के प्रयास में लगे हैं।


जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय गौतम ने बताया कि क्षेत्र एवं जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 264 घ के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर जनपद के सभी शिक्षण संस्थान एवं राजकीय भवन जिसमें मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। उन्हें 26 अपे्रल से मतदान समाप्ति तक अधिग्रहण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा मतपत्र तैयार करा लिए गए हैं। प्रशासन मतपत्र पेटियां और पोलिंग पार्टी की व्यवस्थाएं करने में लगा हुआ है। मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments