मथुरा। एटीवी के पीछे कृष्णा धाम कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पति और भाभी पर लगाया है।
मृतक महिला भूरी के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति और भाभी के बीच अवैध संबंध हैं। जिसके कारण उन्होंने कुछ समय पहले सम्पत्ति की रजिस्ट्री भी छिनाई थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर भूरी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा विवाहिता के परिजनों को दी गई। फिलहाल, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।