मथुरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले साल दर्ज किए गए एक स्वत: संज्ञान मामले को फिर से उठाते हुए शनिवार को राज्य के विभिन्न न्यायालयों और न्यायाधिकरणों द्वारा 15 मार्च तक पारित सभी अंतरिम आदेशों की अवधि को बढ़ाकर 31 मई 2021 तक कर दिया है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश संजय यादव एवं न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की खंडपीठ द्वारा आदेश पारित किया गया।
उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आदेश पारित किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप सभी स्तरों पर अदालतें कम क्षमता के साथ कार्य कर रही हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी अंतरिम आदेशों की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक किया
- Advertisment -