मथुरा। वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई भयभीत है लेकिन कुछ गैस एजेंसी संचालक स्वास्थ्य अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी कर जहां मनमानी कीमत वसूल रहे हैं वहीं लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऑक्सीजन न मिलने से परेशान एंबुलेंस चालकों ने होली गेट पर एंबुलेंस के साथ चक्का जाम कर प्रदर्शन किया है। इसके बाद गहरी नींद सोया प्रशासन जागा। एसडीएम ने ऑक्सीजन विके्रताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वास दिया है।
शनिवार को ऑक्सीजन न मिलने पर एंबुलेंस चालकों द्वारा अपनी अपनी एंबुलेंस के साथ होली गेट पर जाम लगाने के बाद प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में एसडीएम रामदत्त राम ने जब अधीनस्थों को ऐसे ऑक्सीजन विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए तो भूतेश्वर क्षेत्र के तेरा टावर के सामने ब्लैक में ऑक्सीजन बेच रहे ऑक्सीजन विक्रेताओ में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को दुकान में भारी मात्रा में ऑक्सीजन रखे मिले, जिनकी कालाबाजारी की जा रही थी। एसडीएम द्वारा कार्यवाही के निर्देश और उसके बाद मीडिया कर्मियों के मौके पर पहुंचने से ऑक्सीजन विके्रता अतुल अग्रवाल निवासी जन्मभूमि लिंक रोड गोविन्द नगर हड़बड़ा गया और आनन-फानन में उसने अपने ऑफिस में ताला लगा कर भाग गया। मौके पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि अपना ऑफिस बंद करने वाले ऑक्सीजन विक्रेता अतुल अग्रवाल ही थे।
काबिलेगौर बात यह है कि ऑक्सीजन गैस की मारामारी के बीच कालाबाजारी करने वाले गैंस एजेंसी संचालक के विरुद्ध जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्रवाई घंटों बीत जाने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। जबकि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के समय में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध एनएसए और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।