Thursday, May 15, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन के होटल डिवाइन में लटका मिला अलीगढ़ के युवक का शव,...

वृंदावन के होटल डिवाइन में लटका मिला अलीगढ़ के युवक का शव, फैली सनसनी


वृंदावन। कोतवाली वृंदावन की अटल्ला चुंगी क्षेत्र स्थित होटल डिवाइन में 46 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी मृतक के पास मिले आधार कार्ड से की है। मृतक अलीगढ का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक अटल्ला चुंगी क्षेत्र स्थित होटल डिवाइन के कमरा नम्बर 105 में 21 अप्रैल से ठहरे व्यक्ति अनिल कुमार का जब कई घण्टों के बाद भी कमरा से बाहर नहीं आए और कमरा नही खुला तो होटलकर्मियों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे के अन्दर बने बाथरुम में युवक का शव फंदे से लटका मिला।

होटल के संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। कमरे की खानातलाशी में मृतक का आधारकार्ड, मोबाइल फोन व कपड़े मिले हैं। जहां पुलिस ने आधारकार्ड से मृतक की पहचान की। वही मोबाइल में मिले नम्बरो के आधार पर उसके परिजनों से सम्पर्क साधा गया। मृतक के साले के अनुसार अनिल कुमार नोएडा में स्टेशनरी की दुकान चलाता था। बीती 21 अप्रैल को अचानक कहीं गायब हो गया तो नोएडा में गुमशुदगी दर्ज करा दी गयी थी।


बताया जाता है कि आर्थिक तंगी के चलते अनिल कुछ समय से काफी परेशान था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन आत्महत्या करने के तरीके व होटल संचालक की लापरवाही से कुछ संदिग्ध परिस्थिति पैदा हो रही है। जो कि विस्तृत जांच में सामने आयेगी। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments