Thursday, May 15, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 25 अप्रैल 2021, रविवार

आज का पञ्चांग: 25 अप्रैल 2021, रविवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज रविवार को चैत्र सुदी त्रयोदशी 16:15 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , अनंग त्रयोदशी व्रत , शिव नृसिंह दमनकोत्सव (महानिशीथ काल में ) , शिव दमनक चतुर्दशी , मीनाक्षी कल्याणम् , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 25:55 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 25:55 तक , गुरु धनिष्ठा नक्षत्र 4 में 08:35 पर , रत्नत्रय व्रतारम्भ ( जैन ) , गुरु श्री तेगबहादुर गुरयायी ( प्राचीनपरम्परानुसार ) , श्री महावीर जयन्ती ( जैन , चैत्र शुक्ल त्रयोदशी ), श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जयन्ती, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस, विश्व मलेरिया दिवस, विश्व पेंगुइन दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- त्रयोदशी-16:15 तक
  • पश्चात- चतुर्दशी
  • नक्षत्र- हस्त-25:55 तक
  • पश्चात- चित्रा
  • करण- कौलव-05:51 तक
  • पश्चात- तैतिल
  • योग- व्याघात-08:13 तक
  • पश्चात- हर्शण
  • सूर्योदय- 05:46
  • सूर्यास्त- 18:52
  • चन्द्रोदय- 16:59
  • चन्द्रराशि- कन्या-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:53 से 12:45
  • राहुकाल- 17:14 से 18:52
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को चैत्र सुदी चतुर्दशी 12:46 तक पश्चात् पूर्णिमा शुरु , श्री सत्यनारायण व्रत की पूर्णिमा , चित्रान्न दान – भक्षण , विघ्नकारक भद्रा 12:45 से 22:54 तक , श्री नृसिंह दोलोत्सव , हाटकेश्वर जयंती ( चैत्र शुक्ल चतुर्दशी ) , गुरु श्री हरकिशन ज्योति – ज्योत ( प्राचीनपरम्परानुसार ), श्रीनिवास अयंगर रामानुजन स्मृति दिवस , श्री लछमन सिंह गिल स्मृति दिवस , चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना (1986 नाभिकीय दुर्घटना) दिवस व विश्व बौद्धिक संपदा दिवस ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments