कोलकाता। पश्चिम बंगाल के खारदा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार काजल सिन्हा का रविवार को निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थीं। पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और काजल सिन्हा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
गौरतलब है कि बंगाल चुनाव के दौरान कोरोना वायरस की वजह से अब तक तीन उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है, जबकि स्टार प्रचारक अधीर रंजन चौधरी और मनोज तिवारी के अलावा कम से कम 6 उम्मीदवार कोरोना से संक्रमित हैं।
पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 14,281 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,28,061 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।