मथुरा। नियो न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द भारद्वाज के पिता श्री राजनलाल भारद्वाज का लंबी बीमारी के बाद रविवार दोपहर को निधन हो गया। उनका निधन पैतृक गांव बाजना स्थित निवास पर हुआ। उनका अंतिम संस्कार बाजना में ही होगा।
बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से बीमार थे। उनका उपचार मथुरा के निजी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था। पत्रकार गोविन्द भारद्वाज के पिता के निधन से नियो न्यूज परिवार में शोक छा गया। वहीं समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता एवं अधिकारियोें ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं।