मथुरा। पंचायत चुनाव के दौरान पड़ौसी राज्य हरियाणा से अंग्रेजी शराब की तस्करी मथुरा जनपद में की जा रही है। पुलिस ने गाजियाबाद की लक्जरी कार में शराब की तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 100 लीटर देशी शराब और हरियाण मार्का अंग्रेजी शराब के 350 पौव्वा एवं 12 हाफ बोतल बरामद की हैं।
नौहझील थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि जायलो कार में देशी और विदेशी शराब की तस्करी करते हुए अलीगढ के थाना गौंडा गांव मुरवार निवासी उपेन्द्र पुत्र राजवीर को गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।