मथुरा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा लगाए गए दो दिन के साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद साप्ताहिक बाजारों को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट कर दिया है। यानि शनिवार और रविवार की साप्ताहिक लॉकडाउन को छोड़कर सभी बाजार नियमित रुप से खुलेंगे। शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी पहले की तरह लगाए जाएंगे।
साप्ताहिक बाजार और बाजारों की बंदी को लेकर स्पष्टता न होने पर उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की। व्यापारिक संगठनों द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर शासन स्तर पर तथा उपायुक्त श्रम प्रभात कुमार से बात की। इन सभी से वार्ता करने के बाद स्पष्ट हुआ कि शनिवार और रविवार को शासन द्वारा साप्ताहिक दो दिवसीय बंदी के अतिरिक्त सभी दिनों में नियमित रुप से बाजार खुलेंगे साथ ही साप्ताहिक बाजार भी अपने निर्धारित दिन में लगेंगे।

संगठन के नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने सभी व्यापारियों को अवगत कराया कि बाजार सोमवार से शुक्रवार तक लगातार पांचों दिन खुलेंगे। नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करें। मास्क पहने, स्वयं सुरक्षित रहें और परिवार को सुरक्षित रखें।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री, वरिष्ठ मंत्री शशिभानु गर्ग, मीनालाल अग्रवाल, गुरुमुख दास, हेमेंद्र गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।