Tuesday, September 16, 2025
Homeजुर्मऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले के विरुद्ध एफआईआर, कारोबारी फरार

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले के विरुद्ध एफआईआर, कारोबारी फरार

मथुरा। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में एक कारोबारी के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जिला उद्योग केद्र के उपायुक्त के पास निर्धारित कीमत से अधिक पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने की शिकायत और मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मथुरा के थाना गोविंद में कोरोना महामारी के इस दौर में अवसर तलाश कर लोगों को अधिक रेट में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने की शिकायत जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रमेंद्र सिंह को मिली। उन्होंने शिकायतकर्ता से पूरे मामले की जानकारी ली। शिकायतकर्ता द्वारा कई साक्ष्य भी जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त को दिए, जिसके बाद जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रविंद्र कुमार द्वारा थाना गोविंद नगर में गलत तरीके से ऑक्सीजन सिलेंडर ओवर रेट बेचने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। एफ आई आर दर्ज होने के साथ ही आरोपी पीयूष अग्रवाल फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि कालाबाजारी को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई है। कालाबाजारी कर रहे अन्य लोगों की भी चेकिंग की जा रही है। ऑक्सीजन गैस गोदामों की स्थिति भी यही है। एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि ऑक्सीजन सिलेंडर को ऑक्सीजन गैस गोदाम संचालकों ने एंबुलेंस से निकलवा लिया है पर अब वह कालाबाजारी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments