लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोराना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले 24 घंटों में 29824 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 266 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि बुधवार को 35903 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में यूपी की राजधानी लखनऊ में 3759 कोरोना संक्रमित एक दिन में पाए गए हैं। जबकि इसके लगभग दुगुने 6214 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
