लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। गुरुवार को 35156 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि 298 कोरोना संक्रमितों ने जान गवां दी है। एक दिन में 25613 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं।
कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण आज फिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को भी लॉकडाउन का ऐलान किया है। जबकि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन पहले से ही घोषित था। अब यूपी में तीन दिन शुक्रवार की रात से मंगलवार सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रुप घूमने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
