मथुरा। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता को हटाने की मांग तेज होने लगी है। लोगों के बाद अब भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएमओ को हटाने की मांग कर डाली।
सोशल मीडिया पर भाजना महानगर अध्यक्ष द्वारा की गई पोस्ट में सीएमओ के हटाने के लिए एक स्लोगन भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि मथुरा बचाओ सीएमओ हटाओ। सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता पार्टी के नेताओं का फोन नहीं उठाती। उन्होंने सीएमओ ऑफिस को मिलने वाले रेमडिसीविर इंजेक्शन के बारे में कहा है कि कहीं पता नहीं चलता कि वह कहां जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल सीएमओ को हटाने की मांग की है। फेसबुक पोस्ट पर महानगर अध्यक्ष श्री अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री की सक्रियता से मथुरा छोड़कर अन्य सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटती जा रही है परंतु मथुरा में स्थिति बिल्कुल विपरीत है। उनका कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है।

वहीं भाजपा के महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने भी सोाशल मीडिया के माध्यम से सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता को हटाने की मांग की मांग की है। जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के लिए सीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है और लापरवाह करार दिया है। महानगर महामंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएमओ को लापरवाह स्वास्थ्य अधिकारी करा दिया और जल्द हटाने की की मांग की है।
भाजपा नेता एवं वृंदावन मंडल प्रभारी संजय गोविल ने कहा कि सीएमओ डॉ. रचना सिंह कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही हैं। वह न तो जनता के फोन उठाती है न ही किसी जन प्रतिनिधि को संतुष्टिपरक जवाब दे रही हैं। ऐसे ढुलमुल रवैया के कारण मथुरा कोरोना महामारी से मुकाबला करने में पिछड़ सकता है। इसलिए सीएमओ को हटाकर सक्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को मथुरा में लाया जाना अतिआवश्यक है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम की व्यवस्थाएं का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान ऊर्जामंत्री को वह संतुष्टिपरक जवाब नहीं दे पाईं। इस पर ऊर्जा मंत्री ने सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए थे।