Tuesday, August 5, 2025
Homeजुर्मचुनावी रंजिश में घर के सामने महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने...

चुनावी रंजिश में घर के सामने महिला से की छेड़छाड़, विरोध करने पर ससुर समेत दो किया घायल


वृन्दावन।
नगला नेता गांव में चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगोें ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर दी। बचाव में आए ससुर समेत दो लोगों पर भी लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने गांव के पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।


पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश और विवादों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत अंतर्गत नगला नेता का है। जहां चुनाव में समर्थन न करने पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ व उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। इस मामले में वृन्दावन कोतवाली पहुंची पीड़िता ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम 7 बजे वह अपने प्लॉट पर पशुओं को चारा डालने गए थी । तभी अपने घर के सामने बैठे 5 नामजद आरोपियों ने चुनाव में समर्थन न करने की बात कहते हुए उसके साथ गाली गलौज करते हुए छेड़छाड़ की । शोर सुनकर आये महिला के ससुर और उनके बड़े भाई के साथ नामजदों ने लाठी डंडों से मारपीट घायल कर दिया । जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है।


पीड़ित महिला ने आरोपी नगला नेता गांव निवासी योगेश, परशुराम, नरेश, चिंटू, करतार के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments