मथुरा। गुरुवार दोपहर को मथुरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में एमवीडीए पर मुस्तैद एक सिपाही की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

सीएम के मथुरा आने को लेकर सुबह से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इसी के चलते योगी आदित्यनाथ के मथुरा आगमन को लेकर भारी पुलिस बल कदम-कदम पर लगाया गया। इस बीच अद्धा पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल सचिन कुमार भी वीआईपी ड्यूटी में एमवीडीए पर मुस्तैद थे। तभी तेज गर्मी होने के कारण हेड कांस्टेबल सचिन कुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े, जिसे देख पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बेहोशी की हालत में हेड कांस्टेबल को आनन-फानन में उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

इस संबंध में जानकारी देते साथी सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सचिन कुमार अददा पुलिस चौकी पर तैनात हैं और इनकी वीआईपी ड्यूटी लगी हुई थी । और तेज गर्मी होने के कारण यह अचेत होकर गिर गए थे फिलहाल मथुरा के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।