डूंगरपुर। गुजरात बॉर्डर से सटे राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 8 पर गस्त के दौरान वहां से गुजर रही एक कार को चैकिग के लिए रोका। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने कोर को खोला को उनके होश उड़ गए। कार नोटों से भरी हुई थी। उन्हें कार के अंदर 4.5 करोड़ रुपये कैश के रूप में मिले।
बैंकों से मंगाई गई नोट गिनने वाली मशीन
जब पुलिसकर्मियों ने कार की तलाश ली तो उन्हें कार के अंदर इतने ज्यादा रुपये रखे हुए मिले कि उन्हें गिनना मुश्किल हो गया। फिर कार सहित नोटों को जब्त कर बिछीवाड़ा थाने में ले जाया गया। यहां इतने रुपयों को गिनने की व्यवस्था न होने के कारण बैंकों से नोट गिनने वाली कई मशीनें मंगवानी पड़ीं। इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों को नोट गिनने में सुबह से शाम तक का समय लग गया। वहीं, गिनती पूरी होने के बाद पता चला कि कार में पूरे 4.5 करोड़ रुपये रखे हुए थे।
दिल्ली से गुजरात जा रहा था पैसा
सूत्रों के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि यह धन हवाला का था, जो दिल्ली से गुजरात भेजा जा रहा था। डीसीपी मनोज सवारियां के अनुसार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हवाला से जुड़ा हुआ मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस अभी मौके पर कार्रवाई में लगी हुई है। कार चालक सहित मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताते चलें कि बिछीवाड़ा थाना गुजरात की हिम्मत नगर बॉर्डर सड़क पर स्थित है। नेशनल हाइवे सड़क मार्ग यहीं से गुजरता है। आए दिन तस्करी और दो नंबरी कालाबाजारी के माल यहीं से निकलते हैं और बिछीवाड़ा थाना पुलिस कार्रवाई को अंजाम देती है।