Thursday, September 18, 2025
Homeजुर्मलॉकडाउन में 35 हजार की नौकरी छूटी तो युवती बन गई शराब...

लॉकडाउन में 35 हजार की नौकरी छूटी तो युवती बन गई शराब तस्कर, 1 पौव्वे पर 20 रुपये मुनाफा

गौतमबुद्ध नगर। कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए यूपी में कोरोना कफ्र्यू से कोरोना से तो बचाव हुआ, लेकिन लोगों की रोजीरोटी पर बुरा असर पड़ रहा है। कई लोगों की नौकरी भी चली गई है। जिससे यूपी सरकार बेखबर है। इस बीच कुछ लोगों ने अवैध धंधे शुरू किए। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आ रहा है। यहां पर नौकरी जाने के बाद एक युवती ने शराब की तस्करी शुरू कर दी।

20 रुपये प्रति पौव्वा मिलता था कमीशन

एक बड़ी कंपनी में 35 हजार रुपये सैलेरी पर काम करने वाली युवती की अप्रैल में नौकरी चली गई। लड़की नॉर्थ-ईस्ट की है और यहां पैसे कमाने के लिए आई थी। लेकिन नौकरी जाने के बाद उसे कमाई का कोई जरिया नहीं मिला तो अपराध का हाथ थाम लिया। अब वह अपने एक दोस्त के साथ नोएडा से शराब खरीदने लगी और फिर उसे दिल्ली जाकर अपने जानने वालों को बेचने लगी। ऐसा करने पर उसे हर पौव्वे पर 20 रुपये का मुनाफा होता था।

3 लोगों को किया गिरफ्तार

फेज-3 थाना पुलिस को इस तस्करी की सूचना मिली तो जांच शुरू हुई। इसके बाद बीते बुधवार को आरोपी युवती, उसके साथी और एक कैब चालक ड्राइवर को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया।

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

पुलिस ने जानकारी दी है कि तीनों आरोपियों के पास से कुल 120 पौव्वे रॉयल स्टैग, अंग्रेजी शराब, एक गाड़ी और एक गाड़ी बरामद हुई है। कैब का ड्राइवर धर्मेश और युवती का साथी अदोन इस काम में उसकी मदद करते थे। पुलिस का कहना है कि युवती को हिंदी समझने में थोड़ी दिक्कत है। लेकिन फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। तीनों को शराब ठेके के पास एक गली से पकड़ा गया है। गिरफ्त में लेने के बाद तीनों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments