वृन्दावन। कोरोना महामारी को देखते हुए वात्सल्य ग्राम में सौ ऑक्सीजन बेड अस्पताल का तैयार किया जा रहा है। जिसे वात्सल्य कोविउ सेंटर नाम दिया गया। इसका शुभारंभ 31 मई को किया जाएगा। इस अस्पताल में न सिर्फ कोविड मरीजों का इलाज होगा बल्कि अन्य रोगों से परेशान रोगियों का भी इलाज हो सकेगा। यह आधुनिक व प्राचीन चिकित्सा पद्दति मिश्रित यह पहला अस्पताल होगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस तरीके से देश भर में अपना कहर बरपाया है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगो ने अपनो को खोया है। अब उससे निजात पाने के लिये तैयारियां शुरू हो चुकी है। आईसी एमआर द्वारा जल्द ही तीसरी लहर की सम्भावना जताई जा रही है। लोग एक बार इलाज के अभाव में दम न तोड़े। इसके लिये सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाएं आगे बढ़ रही है। वात्सल्यग्राम ने भी बेहतर इलाज मुहैया कराने का संकल्प दोहराया है। 31 मई को सौ शैय्या कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है।
साध्वी ऋतम्भरा ने बताया कि यह अस्पताल आधुनिक व प्राचीन चिकित्सा पद्दति का मिश्रण होगा। अस्पताल में मरीजो को शारिरिक, मानसिक व बौद्विक रूप से सबल बनाया जायेगा।
पंडित मृदुलकांत शास्त्री ने बताया कि यह अस्पताल सिर्फ कोविड इलाज के लिये नही है। आने वाले समय मे इस अस्पताल में अन्य बीमारियों का इलाज भी कुशल चिकित्सको द्वारा किया जाएगा। जिससे जनपद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।