Saturday, July 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़सीएम योगी के आदेश की अनदेखी का रहा स्वास्थ्य विभाग, जनशिकायत भी...

सीएम योगी के आदेश की अनदेखी का रहा स्वास्थ्य विभाग, जनशिकायत भी हवाई साबित

मथुरा। लंबे इंतजार के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने मीडियाकर्मियों को पुलिस लाइन चिकित्सालय में कोरोना की वैक्सीन लगाई। लेकिन अधिकांश पत्रकारों के परिजन अभी भी कोरोना वैक्सीन से वंचित है। काबिलेगौर बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ के ओदश की अवहेलना कर रहा है और मीडियाकर्मियों के लिए विशेष कोरोना शिविर नहीं लगा पाया।

पुलिस लाइन चिकित्सालय में मीडियाकर्मियों के कोरोना के टीके लगाए गए। वैक्सीनेशन एसीएमओ राजीव गुप्ता की मोजूदगी में लगाई गई। मथुरा के सहित प्रदेश के कई जिलों में कोरोना महामारी की स्थिति जानने और बेहतर व्यवस्था करने के लिए दौरान सीएम योगी लगातार मीडिया कर्मियों के लिए वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर लगाने की बात कर रहे हंै। लेकिन सीएम योगी यह आदेश की स्वास्थ्य विभाग लंबे समय से अनदेखी कर रहा है।

इस संबंध में जिले के पत्रकारों ने सीएम योगी के जनशिकायत पोर्टल पर शिकायत भी की। लेकिन शिकायत का झूठा निस्तारण करने का प्रयास किया और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर जन शिकायत का कोई सुधारात्मक प्रभाव नही पड़ा। बामुश्किल पत्रकारो ं के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय में ही मीडिया कर्मियों के वैक्सीनेशन किया। लेकिन लंबे समय के बाद भी मीडियाकर्मियों के परिजन कोरोना वैक्सीन से वंचित है। जबकि मीडियाकर्मी अस्पताल और सभी विभागों के अलाव जगह-जगह खबरों के संकलन को लेकर जाते हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण का खतरा भी सबसे ज्यादा मीडियाकर्मियों को है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments