मथुरा। केन्द्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने और छात्रों को प्रमोट करने के निर्णय से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया जा रहा है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र के जानकार इसे सरकार का मजबूरी में उठाया गया आवश्यक कदम मान रहे हैं।
श्री गिर्राज महाराज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन डॉ. आशुतोष शुक्ला के अनुसार 12वीं की परीक्षाएं न होने से उन प्रतिभाशाली छात्रों को नुकसान उठाना पड़ेगा। वह अपनी प्रतिभा के दम पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करते। उनके अनुसार सरकार को थोड़ा और समय लेकर इस प्रकार के निर्णय करना चाहिए था। इस निर्णय के दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।


