राजेश सोलंकी
मथुरा। फरह क्षेत्र के गांव एकदंता ऑल में सोमवार रात को छत पर सो रहे एक युवक को सांप ने डंस लिया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजन भयभीत हैं।
जानकारी के मुताबिक दंता ऑल गांव निवासी 23 वर्षीय देवेन्द्र पुत्र भूदेव सिंह रोजाना की तरह सोमवार की रात को छत पर सो रहा था। आधी रात को अचानक सांप ने उसे डंस लिया। डंसते ही युवक बेहोश हो गया। परिवार में चीखपुकार मचने लगी। परिजन युवक को लेकर वायगीरों के पास ले गए। कई घंटे झाड़फूंक करने के बाद भी जब युवक की तबियत मेें किसी तरह का सुधार नहीं हुआ तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सांप के डंसने से युवक की मौत की घटना को लेकर जहां परिवार और आसपड़ौस में भय बना हुआ है। वहीं लोगों में इस घटना को लेकर चर्चाएं हैं।