Wednesday, May 14, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़ऑक्सीजन कांड: आगरा का श्री पारस अस्पताल सील, संचालक के विरुद्ध होगी...

ऑक्सीजन कांड: आगरा का श्री पारस अस्पताल सील, संचालक के विरुद्ध होगी एफआईआर


आगरा। आगरा के श्री पारस हॉस्पीटल के एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। 26 अप्रेल की घटना वाले इस वीडियो में हॉस्पीटल संचालक डा. अरिंजय जैन ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 22 कोरोना मरीजों की की छंटनी की बात कर रहे हैं। अब सीएम योगी के निर्देश पर अस्पताल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। डीएम के निर्देश पर श्री पारस हॉस्पिटल को सील किया जा रहा है। अस्पताल के संचालक पर महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। वहीं प्रमुख सचिव गृह ने पारस अस्पताल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

पारस हॉस्पिटल के एक वायरल वीडियो में ऑक्सीजन संकट में मॉक ड्रिल से पांच मिनट में 22 गंभीर मरीजों के मौत की बात कही जा रही थी। वीडियो में हॉस्पिटल के संचालक एक शख्स बोलता है कि 22 लोग मर गए थे। यह पूरी बातचीत 26/27 अप्रैल को सामने आए ऑक्सीजन संकट के संदर्भ में है।

सरकारी रिकॉर्ड में 26 अप्रैल को श्री पारस हॉस्पिटल में चार कोरोना मरीजों की मौत दर्ज है। इससे पहले डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहा था कि 26 और 27 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी हुई थी। लेकिन पूरी रात स्वास्थ्य महकमे के साथ प्रशासन की टीम अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाती रही। उन्होंने कहा था कि 26 अप्रैल को श्री पारस हॉस्पिटल में कोरोना के 97 मरीज भर्ती थे जिनमें से चार की मौत हो गई थी। मामले में योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस मामले को जघन्य अपराध बताते हुए कार्रवाई की बात कही थी।

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आगरा के पारस अस्पताल मामले में ट्वीट किया था। उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर फौरन कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा, “भाजपा शासन में ऑक्सीजन के साथ-साथ मानवता की भारी कमी है। इस ख़तरनाक अपराध के ज़िम्मेदार सभी लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments