Wednesday, May 14, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़लद्दाख से 1400 किमी की पैदल यात्रा कर अपने जन्मस्थान कोसीकलाँ पहुंचे...

लद्दाख से 1400 किमी की पैदल यात्रा कर अपने जन्मस्थान कोसीकलाँ पहुंचे अवधेश


नरेन्द्र सिंघल
कोसीकलां।
कोसीकलां के रहने वाले अवधेश शर्मा ने देश की सबसे लंबी अटल टनल को पैदल नापने वाले देश के पहले व्यक्ति बने हैं। उन्होंने लदाख के थांग से इंडिया गेट, दिल्ली के रास्ते कोसीकलाँ तक की 1400 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यात्रा से लौटे अवधेश का कोसीकलां के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।


अवधेश ने बताया वो आज कोरोना वैक्सिन लगवाकर 2 दिन के बाद 11 जून को वापिस यात्रा की शुरूआत करेंगे। लद्दाख के प्रतिष्ठित व्यक्ति गोब्बा अली ने उनकी 4200 ‘े लम्बी पैदल यात्रा को हरी झंडी दे कर रवाना किया। बातचीत में अवधेश ने बताया कि विश्व के सबसे लंबे परिवहन सड़क पर पैदल यात्रा का एक जबरदस्त अनुभव रहा।

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि अटल टनल को पैदल पार करने वाला मैं प्रथम व्यक्ति हूं। लद्दाख-मनाली के रास्ते में आने वाले 5 पास पैदल पार करने वाले पहले व्यक्ति हैं। लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंचा पास खारदुंगला पास, दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा तंगलंग ला पास, लचुंगला पास, नकीला पास और हिमाचल प्रदेश का बारालाचा पास।

उन्होंने बताया कि वो यह से अपने जन्म स्थान कोसी के रास्ते कन्याकुमारी की ओर जाएंगे। उन्होंने बताया कि लद्दाख से हिमाचल, पंजाब के रास्ते हरियाणा की तरफ बढ़ते हुए मैने जिंदगी मे नया अनुभव सीखा की कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है, यदि आप उस कार्य को मेहनत, त्याग और स्नेह के साथ करें। उन्होंने बताया अपने 4200 ङे लम्बे एक्सपीडिश L2K Hike में वो भविष्य में देश के 500 शहरों में अपनी पैदल यात्रा करेंगे, जिसमे वह हजारो गांवों और शहरों को पार करेंगे जिसके लिए बहुत ही उत्सुक हैं।

अवधेश ने बताया ये उनका गिनेस बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए समिट है। साथ ही साथ वो #फॅइऋङ्म१छ्रऋी नाम की कैंपेन चला रहे है। जिसका मकसद है फ से रेड यानी रक्तदान, ॅ से ग्रीन यानी सेव एनवायरनमेंट, और इ से ब्लू यानी सेव वाटर। उन्होंने ने बताया उनकी यात्रा का सारा टाइम और ट्रैक रिकॉर्ड अमेरिका की गर्मिन कंपनी कर रही है। इसी के साथ फरीदाबाद की ट्रैवल कंपनी कैप्चर ए ट्रीप अवधेश को आगे के रूट में मादद करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments