Monday, May 5, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राजीव एकेडमी के सात छात्र-छात्राओं का विप्रो में उच्च पैकेज पर चयन

राजीव एकेडमी के सात छात्र-छात्राओं का विप्रो में उच्च पैकेज पर चयन


युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए राजीव एकेडमी में हैं सभी सुविधाएं


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट बी.सी.ए. के पांच तथा बीएससी के दो छात्र-छात्राओं का आईटी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कम्पनी विप्रो में उच्च पैकेज पर चयन हुआ है। छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट कम्पटीशन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए साक्षात्कार में भी अव्वल स्थान हासिल किया। चयनित विद्यार्थियों में चार छात्र तथा तीन छात्राएं शामिल हैं।


गत दिवस बहुराष्ट्रीय कम्पनी विप्रो के पदाधिकारियों ने आनलाइन प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी की, जिसमें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की। इस चयन प्रक्रिया में संस्थान के सात छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा और कुशाग्रबुद्धि का परिचय देते हुए कम्पनी में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल किया। आकाश जोशी, अतुल प्रताप, प्रियंका शर्मा, लाखन तथा रूपकिशोर के माता-पिता अपने बच्चों को बहुराष्ट्रीय कम्पनी में जॉब मिलने से प्रसन्न हैं।

बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा यशिका सारस्वत और प्रियंका भी स्वयं के चयन से खुश हैं। इनका कहना है कि विप्रो विश्वस्तरीय कम्पनी है जहां पर कार्य करने का अलग ही अनुभव होगा। इन छात्राओं का कहना है कि आई.टी. के क्षेत्र में इस जॉब के साथ-साथ हम आगे की पढ़ाई भी जारी रखना चाहते हैं। अपने सभी साथी छात्र-छात्राओं को उन्होंने बताया है कि युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए राजीव एकेडमी में जो सुविधाएं हैं, वह अन्यत्र नहीं है। यहां वर्षभर शिक्षा के साथ ही युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने के लिए कुछ न कुछ गतिविधियां होती ही रहती हैं, जिसका लाभ सभी को मिलता है। चयनित छात्र-छात्राओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में भी हमारा लोगों का पठन-पाठन प्रभावित नहीं हुआ, यही वजह है कि हम लोग सफल हो सके।

आर.के. एजूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी हमेशा एक निश्चित उद्देश्य लेकर पढ़ाई करें। जॉब प्राप्ति की दिशा में राजीव एकेडमी उनके कदमों को और अधिक मजबूती प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments