Monday, May 5, 2025
HomeUncategorizedमथुरा में जहरखुरानी का शिकार हुआ मैनपुरी का युवक, एक संदिग्ध हिरासत...

मथुरा में जहरखुरानी का शिकार हुआ मैनपुरी का युवक, एक संदिग्ध हिरासत में

मथुरा। शनिवार को थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे के समीप एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। उसकी जेब से रुपए निकाल लिए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुचंी डायल 112 ने युवक को अचेतावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मैनपुरी से मथुरा में कामकाज के सिलसिले से आया करीब 20 वर्षीय युवक मंडी चौराहा पर शनिवार दोपहर को अचेतावस्था में मिला। युवक को पड़ा देख राहगी एवं स्थानीय लोग मोके पर जमा हो गए और डायल 112 को सूचित किया। मौके पर पहुची पुलिस ने युवक की जांच पड़ताल की तो युवक की पहचान मैनपुरी निवासी सर्वेश पुत्र गजरात सिंह निवासी रंगपुर मैनपुरी के रुप में हुई है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


स्थानीय निवासी लाल सिंह ने बताया है कि शनिवार को लगभग 20 वर्षीय एक युवक नशे की हालत में मिला। इसकी सूचना 112 डायल को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। युवक की तलाशी ली गई तो तलाशी के आधार पर पीड़ित युवक का नाम सर्वेश पुत्र गजराज सिंह निवासी रंगपुर ,मैनपुरी का रहने वाला है। वह कुछ भी बताने में असमर्थ है । स्थानीय निवासियों के द्वारा बताया गया है कि उसकी जेब में लगभग 15000 रखे हुए थे, जिसमें से मात्र दूसरी जेब में 6000 रखे हुए हैं। मौके से नशे की हालत में एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments