Tuesday, September 16, 2025
Homeजुर्मजैंत के जंगल में गोली लगने से व्यक्ति की मौत, मरने से...

जैंत के जंगल में गोली लगने से व्यक्ति की मौत, मरने से पहले का बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

मथुरा। जैँंत के जंगल में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बीयर की केन बरामद की है। वहीं व्यक्ति के मरने से पहले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें मृतक का ससुरालिजनों ने विवाद बताया जा रहा है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस अभी यह तय नहीं कर पाई है कि आखिर व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर यह एक आत्महत्या है। इसे लेकर संशय बना हुआ है।

शनिवार रात करीब आठ बजे जैंत के जंगल में झाड़ियों के बीच जैंत निवासी मौनू पुत्र दिगंबर घायलवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी। जिससे खून बह रहा था। किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे निजी डीएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सांैप दिया है। वहीं पुलिस को मौके से एक तमंचा, कारतूस, और बीयर केन मिली है। लेकिन पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई कि आखिर व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या। पुलिस इसके लिए मृतक के परिजनों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।

वहीं इस घटना में एक नया चौकाने वाला मोड़ तब आ गया जब मृतक की मौत से पहले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह कह रहा है कि उसका ससुराली पक्ष से 2020 से झगड़ा चल रहा है।
मृतक के परिजन की ओर से अभी तक कोई बयान इस घटना को लेकर नहंी आया है। वहीं पुलिस मृतक के परिजनों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।

कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा का कहना है कि 30 वर्षीय मौनू पुत्र दिगंबर जैंत के जंगल में घायलावस्था में मिला था। जिसे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। मौके से एक तमंचा, कारतूस और बीयर की केन मिली है। अभी इस घटना को लेकर न हत्या कहा जा सकताा है न ही आत्महत्या। मृतक के परिजनों से बात की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments