राजेश सोलंकी
मथुरा। सोमवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर कंकाली मंदिर के समीप खजानी वूमेन इंस्टिट्यूट के द्वारा मीठे शरबत की प्याऊ लगाई गई। साथ ही कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सीता देवी तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में लोगों को सूती कपड़े के मास्क वितरित किए गए।

खजानी इंस्टिट्यूट की सचिव शिप्रा राठी ने बताया कोरोना महामारी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। उसके बचाव के लिए सूती मास्क का वितरण किया जा रहा है ताकि गर्मी की वजह से जो लोग मास्क नहीं लगा पा रहे हैं, उनके लिए सूती कपड़े के बने बेहद मुलायम मास्क गर्मी से राहत देंगे और करोना महामारी के संक्रमण से बचाव भी कर पाएंगे।