वृन्दावन। पुलिस ने लाखों की ठगी करने के मामले में संगीतकार बनवारी लाल के पुत्र को दमनदीप से गिरफ्तार किया है। जबकि ठगी में शामिल उसके पिता और एक भाई की तलाश अभी जारी है। पिता और दोनों पुत्रों के विरुद्ध तीन लोगों ने अलग-अलग ठगी के मामले में केस दर्ज कराए थे। गिरफ्तारी को लेकर शहर में चचाओं का बाजार गर्म है।
बाँकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दमनद्वीप से लाखों की ठगी के आरोपी रमणरेती मार्ग निवासी विवेक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसी मामले में अभी इसका एक भाई प्रशांत तिवारी और पिता संगीतकार बनवारी लाल की तलाश जारी है। छह माह से पुलिस पकड़ से भाग रहे विवेक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा के साथ हैड कांस्टेबल प्रभाकर और कांस्टेबल महेन्द्र शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक गत जनवरी, फरवरी और अप्रेल माह में शहर निवासी सुजय सिंह, देवेश दीक्षित और अवधेश गौतम ने पिता और दोनों पुत्रों पर करीब 50 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए पिता बनवारी लाल शर्मा और दोनों पुत्र विवेक तिवारी एवं प्रशांत तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस सरगर्मी से तीनों की तलाश में जुटी थी। 22 जून को पुलिस को सूचना तंत्र फरार विवेक तिवारी के दमनद्वीप में होने की सूचना दे रहा था। पुलिस हरकत में आई और लाखों की ठगी के आरोपी विवेक तिवारी को दमनद्वीप से गिरफ्तार कर वृंदावन ले आई। उसे गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दिया। मजिस्टे्रट ने उसे जेल भेज दिया।
एक वादी अवधेश गौतम ने बताया कि भजन गायक बनबारी लाल शर्मा के पुत्र प्रशांत व विवेक ने करीब दो वर्ष पूर्व उनसे रेडीमेड एक्सपोट्र्स का व्यापार करने का झांसा देकर मोटी रकम हड़प ली थी। उनके द्वारा कई बार तगादा किया गया लेकिन रुपया लौटाने के बजाय पिता पुत्र धमकी देने लगे। इस मामले में उनके द्वारा करीब चार माह पूर्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।