Saturday, May 3, 2025
Homeजुर्मछत्ता बाजार में लूट करने वाला शातिर बदमाश विष्णु गौतम ने पुलिस...

छत्ता बाजार में लूट करने वाला शातिर बदमाश विष्णु गौतम ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर

मथुरा। छत्ता बाजार में चार दिन पहले सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश ने पुलिस को चकमा देकर मथुरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने सरेराह श्रद्धालु महिला से चेन लूट और दूसरे श्रद्धालु में गोली मारने वाले अलीगढ़ के बदमाश को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। बताया जा रह है कि छत्ता बाजार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले इस बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं।


छत्ता बाजार में 26 जून को द्वारकाधीश मंदिर के मंगला दर्शन करने के लिए जा महिला श्रद्धालु लता चतुर्वेदी की सोने की चेन लूट और उसके बचाव में आगे आए मथुरेश चतुर्वेदी में गेली मारने वाले एक बदमाश की पहचान पुलिस ने अलीगढ के जटोली गांव निवासी विष्णु गौतम के रुप में की है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई थी। वह आज गुरुवार सुबह पुलिस को चकमा देकर मथुरा कोर्ट में मजिस्टे्रेट के समक्ष प्रस्तुत हो गया। जबकि पुलिस का का कोर्ट और उसके आसपास सख्त पहरा लगा है। मथ्ुारा पुलिस ने कोर्ट में बदमाश को दो दिन की रिमांड पर लेने के लिए एप्लीकेशन लगाई है। ताकि छत्ता बाजार के उसके साथी दूसरे बदमाश की पहचान के साथ उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।

मथुरा पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ का शातिर बदमाश विष्णु गौतम शातिर किस्म का बदमाश है। इस पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन से अधिक मुकदमे अलीगढ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अलीगढ के बाद अब मथुरा में भी यह सक्रीय हो गया है।

मथुरा कोतवाली प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि छत्ता बाजार में महिला से चेन स्नैचिंग और एक बुजुर्ग को गोली मारने वाले बदमाश की पहचान अलीगढ के जटोली गांव निवासी विष्णु गोतम के रुप में की थी। जिसकी तलाश की जा रही थी। लेकिन गुरुवार सुबह बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने बदमाश को दो दिन की रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में लगाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments