बल्देव। हनुमान तिराह पर वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी को पकड़ा। पुलिस ने जांच में पाया कि स्कूटी ट्रैक्टर की नंबर प्लेट लगाकर चलाई जा रही थी। जब पुलिस ने कागजात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया। पुलिस ने स्कूटी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव मय टीम के हनुमान तिराहा पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति स्कूटी से आ रहा था। पुलिस ने उसे रोक लिया और कागजात पूछे गए। जिस पर अभियुक्त आनाकानी करने लगा, वहीं पुलिस द्वारा जब छानबीन की गई तो स्कूटी पर ट्रैक्टर की नंबर प्लेट लगाकर चलती पाई गई। पुलिस ने अभियुक्त को कब्जे में ले लिया और गहनता से पूछताछ की। जिसके बाद मालूम हुआ कि अभियुक्त के द्वारा चोरी की स्कूटी प्रयोग में लाई गई है जिस पर फर्जी तरीके से ट्रैक्टर की नंबर प्लेट लगी हुई थी।
पुलिस ने स्कूटी चालक पदम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव कारव का रहने वाला है। वहीं पुलिस के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध धारा 41 बटे 102 सीआरपीसी एवं धारा 414, 420, 482 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है ।