Wednesday, May 14, 2025
Homeजुर्मपुलिसकर्मी बनकर सर्राफ के बैग की तलाशी के बहाने पांच लाख के...

पुलिसकर्मी बनकर सर्राफ के बैग की तलाशी के बहाने पांच लाख के गहने ले उड़े बदमाश

आगरा। बदमाश अपराधिक वारदात के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। आगरा में बदमाशों ने पुलिस बनकर पहले सर्राफ के बैग की तलाशी ली और उसके बाद बहाने उसमें रखे लाखों रुपये के सोने के गहने पार कर लिए। इसके बाद वहां से चले गए।जानकारी होने पर सर्राफ ने थाना एमएम गेट में मुकदमा दर्ज कराया है।

अलीगढ़ में गांधी पार्क निवासी सर्राफ अमित वर्मा मंगलवार को आगरा से सोने के गहने खरीदने आए थे। अपनी कार उन्होंने एसएन मेडिकल कालेज की पार्किंग में खड़ी कर दी। यहां से पैदल किनारी बाजार तक गए थे। रात आठ बजे एक सर्राफ के यहां से करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने खरीदकर वे घर के लिए लौट रहे थे।

एसएन मेडिकल कालेज परिसर में ही पीछे से उन्हें एक युवक ने आवाज दी। युवक उनके पास आया और पुलिसकर्मी बनकर हड़काने लगा। उसने कहा कि कुछ देर पहले ही यहां हथियार पकड़े गए हैं। पीछे साहब खड़े हैं। वे बुला रहे हैं। अमित वर्मा उसके अंदाज से डर गए। उसके कहने पर वे पीछे खड़े युवक के पास पहुंचे। उसने तलाशी के नाम पर अमित के हाथ से गहनों का बैग ले लिया। तलाशी लेते समय ही उसने सोने के गहने पार कर दिए। अमित वर्मा को इसकी जानकारी युवकों के वहां से जाने के बाद हुई। इसके बाद उन्होंने एमएम गेट थाने में तहरीर दी।


सीओ कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि सर्राफ की तहरीर पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आशंका है कि शातिर सराफा बाजार से ही सर्राफ के पीछे लगे हैं। सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments