बरसाना। सोने के गहने और करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर नाबालिग को भगाने वाले तीन युवकों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने युवकों पर हुए अपहरण के मुकदमे को गैंग रेप और पॉस्को में तरमीम किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई लड़की के बयानों एवं मेडिकल रिपोर्ट के बाद की है।
एक जुलाई को बरसाना थाना क्षेत्र एक गांव के तीन युवक अजय पुत्र प्रियशरण, श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया पुत्र श्रीदामा ,वीरेश पुत्र प्रभू सिंह गांव की लड़की को बहला फुसला कर ले गए थे। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गोवर्धन से लड़की को बरामद कर लिया और लड़की से 90 हजार 600 रुपये बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
मजिस्ट्रेट ने नाबालिग को नारी निकेतन भेज दिया। दो दिन बाद नाबालिग लड़की का मेडिकल चेकअप व मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान कराए गए। पुलिस जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अपहरण के मुकदमे को तरमीम कर गैंगरेप की धारा व पॉस्को एक्ट में मुकदमा बढ़ा दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने बताया कि नाबालिग के बयानों के आधार पर आई ओ ने गैंगरेप व पॉस्को की धारा तीनों लड़कों पर बढ़ा दी गईं हैं। कोर्ट में शीघ्र ही चार्ज शीट को भेजकर लड़कों की जमानत न हो ऐसा प्रयास किया जाएगा।