Monday, May 12, 2025
Homeजुर्मसब्जियों के भावों को लेकर सब्जीमंडी में चले चाकू, तीन हुए लहूलुहान

सब्जियों के भावों को लेकर सब्जीमंडी में चले चाकू, तीन हुए लहूलुहान

मथुरा। विकास बाजार स्थित सब्जी मंडी में सब्जी दामों को लेकर दो सब्जी विक्रेताओं के बीच झगड़ा हो गया और जमकर दोनों ओर से चाकू चले। चाकूबाजी में दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद में शामिल दो लोगों को पकड़ लिया। विवाद में घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा है।


मंगलवार शाम को सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता मुन्ना के पास एक ग्राहक मटर लेने के लिए आया था। जहां मुन्ना ने ग्राहक को मटर का मूल्य 100 रुपए प्रतिकिलो बताया लेकिन मुन्ना के पास मटर मौजूद नहीं थी। ग्राहक को मटर देने के लिए मुन्ना द्वारा अपने पड़ोसी सब्जी विक्रेता सोहिब से मटर कम दामों में खरीद कर लाया और 100 किलो के हिसाब से ग्राहक को दे दी। इसी बीच ग्राहक द्वारा दूसरे सब्जी विक्रेता सोहिब से दिए गए मटर का मूल्य के बारे में जानकारी कर ली। इसके बाद मुन्ना सब्जी विक्रेता आग बबूला हो गया और पड़ोसी सब्जी विक्रेता से मारपीट करने लगा।


मारपीट होते देख सब्जी विके्रता जीशान सोहिब और सिब्बू ने मुन्ना पर चाकू से तबड़तोड़ हमला कर दिया। मंडी में अफरातफरी मच गई। पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments