बरसाना। सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत से शोक में डूबा परिवार को चोरों ने भी परेशानी में डाल दिया। बीती रात चोरों ने घर की तीसरी मंजिल पर रखे लेपटॉप, मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले आगरा-लखनऊ एक्प्रेसवे पर सिपाही बरसाना निवासी दिनेशचन्द्र श्रोत्रिय की मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। जिससे सिपाही मौत हो गई। सिपाही दिनेशचन्द्र लखनऊ में पुलिस विभाग में विशेष सुरक्षा में तैनात था। सिपाही की मौत से शोक में डूबे परिजन रात्रि में सो रहे थे कि तभी तीन बजे अज्ञात चोर मकान में घुस गए और तीसरी मंजिल पर कमरे में रखे अलमारियों में रखे एक लेपटॉप और मोबाइल के साथ अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
रात में जब मृतक सिपाही की पुत्री के जागी तो घटना की जानकारी हुई। चोरी की जानकरी इलाका पुलिस की दी गई। मृतक सिपाही दिनेश चंद भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिय के भाई होने के कारण पुलिस घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गई।
प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद कस्बे के तीन नशेबाज युवकों को पकड़ लिया है। पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा चोरी का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।