मथुरा। यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 14 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इनमें मथुरा के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता का स्थानांतरण हापुड़ किया गया है। उनके स्थान पर औरैया से डॉ. अशोक कुमार मथुरा के नए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आए हैं।
वहीं स्वास्थ्य निदेशक प्रशासन डॉ. राजा गणपति आर द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में प्रदेशभर में 984 बाबूओं के ट्रांसफर किए हैं। इनमें मथुरा से छह बाबूओं का तबादला किया गया है।
स्वास्थ्य निदेशक प्रशासन जारी लिस्ट के मुताबिक जिला संयुक्त चिकित्सालय वृ़ंदावन से प्रियंका को महोबा, मथुरा जिला अस्पताल से कमलेश सारस्वत को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय , मथुरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नीरजकुमार श्रीवास्तव को हमीरपुर, राजेश कुमार वर्मा और मेश चन्द्र उपमन को झांसी भेजा गया है।
यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट-
