विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा के समीप गुरुवार को एक बच्चे को बचाने के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हुई है। लाल पठार पर स्थित कुएं में 40 लोग गिर गए हैं, जबकि 20 लोगों को कुएं से निकाल लिया गया है। मौके स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। साथ ही भोपाल से एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। हालांकि, अभी तक किसी व्यक्ति के मरने की कोई खबर नहीं आई है।
विदिशा के गंजबासौदा के पास स्थित लाल पठार पर स्थित कुएं में डूबे एक बच्चे को निकालने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची। यह भीड़ कुएं के आसपास खड़ी थी। इसी दौरान भीड़ का दबाब बढ़ने से कुआं भरभराकर गिर गया, जिससे कुएं के आसपास खड़े दर्जनों की संख्या में लोग कुए में जा गिरे। कुएं में गिरे लोगों की संख्या करीब 40 बताई जा रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने 20 लोगों को बाहर निकाल लिया है।
इस घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी आ रही है। हालांकि, अभी तक करीब 15 लोगों को निकालकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा दिया गया है। नगर के साथ ही आसपास की एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू करते समय क्षतिग्रस्त हुए कुएं की दीवार फिसलने से एसडीआरएफ की टीम के 3 जवान और एक नगर पालिका कर्मी कुएं में गिर गए। उन्हें तत्काल सुरक्षित निकाला गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा जिले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएं में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली है। घटनास्थल पर एसडीएम उपस्थित हैं। मेरे निर्देश पर ज़िला कलेक्टर व एसपी भी पहुंच रहे हैं. प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सीएस, डीजीपी और एसडीआरएफ डीजी से बात की है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम बचावकार्य के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है। कमिश्नर एवं आईजी भी रवाना हो गए हैं। मैं लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहा हूं और लाइव कॉन्टेक्ट में हूं।