Tuesday, August 5, 2025
Homeशिक्षा जगतराजीव एकेडमी में व्यावसायिक सूझबूझ पर हुआ व्याख्यान

राजीव एकेडमी में व्यावसायिक सूझबूझ पर हुआ व्याख्यान


मार्केट की आवश्यकता के अनुरूप शुरू करें बिजनेस


मथुरा। शुक्रवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में व्यावसायिक सूझबूझ पर आनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। मोटीवेशनल स्पीकर आदर्श अग्रवाल ने बीबीए पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने में व्यावसायिक सूझबूझ और वित्तीय चुनौतियों से निपटने के टिप्स बताए।


श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि यदि उनमें व्यावसायिक सूझबूझ है तभी वह अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकते हैं। दरअसल, हमारे सोच की डिजाइन कैसी है, यह हमारी व्यावसायिक अवधारणा पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि ठोस व्यावसायिक योजना के लिए वित्तीय चुनौतियों के विषय में भी तैयार रहना जरूरी है। यह भी ध्यान रखें कि कोई भी कार्य आरम्भ करते समय हिचकिचाएं नहीं और अपने आत्मविश्वास को डगमगाने मत दें।


श्री अग्रवाल ने बताया कि दूरदर्शिता और पैसे का सही इस्तेमाल एक अच्छा व्यवसायी बनने के आवश्यक लक्षण हैं। ‘बिजनेस’ शब्द अपने आपमें बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी से जुड़ा हुआ है। बिजनेस करने वाले लोगों में चीजों को देखने की अनूठी या अलग धारणा होती है, जो बाकी लोगों के लिए मुश्किल लग सकती है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कारक जो किसी बिजनेस को सफल या असफल बनाता है, वह है बिजनेस पर रिसर्च और मार्केट विश्लेषण, लिहाजा यह सुनिश्चित करें कि आप जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उसकी मार्केट में मांग है या नहीं।


श्री अग्रवाल ने कहा कि हर व्यवसाय में चुनौतियां हैं लिहाजा सबसे पहले अपने प्रतियोगियों और उनकी शैली को समझने की कोशिश करें, इसके बाद अपने बिजनेस से जुड़े प्रॉडक्ट, कच्चे माल, मशीनरी, उपकरण आदि की मांग को पूरा करने के लिए सप्लायर से बात करें। बाजार में पहले से ही बेचे गए प्रॉडक्ट के खर्च और कीमतों को ट्रैक करें और देखें कि लोगों को अंत में लाभ कितना हो रहा है।


श्री अग्रवाल ने कहा कि एक शानदार बजट पर मार्केटिंग करें, अपनी दृष्टि को साझा करने वाली टीम का निर्माण करें, कभी भी सीखना बन्द न करें तथा अपने उद्यम को सुरक्षित रखें। स्वयं का व्यवसाय शुरू करन के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं ने कई प्रश्न पूछे जिनके उन्होंने जवाब दिए। अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने मोटीवेशनल स्पीकर आदर्श अग्रवाल का आभार माना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments