Tuesday, May 13, 2025
Homeजुर्मईको गाड़ी से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 7 गिरफ्तार, 45 पेटी...

ईको गाड़ी से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 7 गिरफ्तार, 45 पेटी शराब बरामद

गोवर्धन। गोवर्धन क्षेत्र में ईको गाड़ी से अंगे्रजी शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 45 पेटियों से भरी ईको गाड़ी के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर तस्करों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि छटीकरा तिराहा से गस्त के दौरान शराब की तस्करी कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में रिंकू पुत्र हरि सिंह निवासी लोहवन, श्यामवीर पुत्र हरि सिंह निवासी उमराव, प्रहलाद पुत्र सत्यपाल निवासी नगला धौकला, भूरा पुत्र पूरन सिंह निवासी लोहवन, सोनू उर्फ टौटा पुत्र रमेशचन्द्र निवासी लोहवन, अजय उर्फ रसभरा पुत्र सुरेश निवासी लोहवन, कान्हा उर्फ रोहित पुत्र संजू निवासी टेटी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने अंगे्रजी शराब की 45 पेटी बरामद की हैं। अंग्रेजी शराब की तस्करी में प्रयोग की जा रही ईको गाड़ी यूपी 85 बीडब्ल्यू 9045 भी जब्त कर ली है।


थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी करने वाले सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। तस्करों पर नजर रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments