Monday, May 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़संचालकों के अभाव में लाखों ट्रिपर सफाई मशीन हो रही कबाड़

संचालकों के अभाव में लाखों ट्रिपर सफाई मशीन हो रही कबाड़

कोसीकलां। कोसीकलां नगरपालिका परिषद द्वारा कई माह पहले नगरपालिका क्षेत्र की सफाई के लिए खरीदी गई लाखों कीमत की 15 ट्रिपर गाड़ियां संचालक के अभाव में कबाड़ हो गई। पालिका प्रशासन सरकार द्वारा प्रदत्त गाड़ियों का उपयोग में नहीं ला सका। जबकि क्षेत्र में गंदगी की भरमार हो रही है।

पालिका परिसर में शोपीस बने ट्रिपर अपने चलने का इंतजार कर रहे है। नगरपालिका परिसद की अधिशासी अधिकारी पुर्णिमा दुबे के अनुसार ट्रिपरो को न चलने की वजह चालकों का न होना बताया गया है। जिसके लिए जेम पोर्टल पर कार्यवाही की जा रही है।


लोगों का कहना है कि पालिका परिसर में खड़े 15 ट्रिपर और कूड़ाघर शोपीस बने हुए है। जो कि पालिका की शोभा बढ़ा रहे है। बरसात के दिनों में इन सभी ट्रिपर गाड़ियों की स्थिति न चलने की वजह ओर भी दयनीय हो जाएगी। वैसे भी इन दिनों सभी ट्रिपर गाड़ियों में जंग लगनी प्रारम्भ हो चुकी है। इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी पुर्णिमा दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चालक न होने के चलते सभी ट्रीपर पालिका में खड़े हुए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments