कोसीकलां। सब्जी मंडी में एक दुकानदार को रहम करके एक शख्स को आश्रय देना महंगा पड़ गया। यहां एक दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर फड़ लगाने के लिए ठिकाना दे दिया बाद में आश्रय पाने वाले शख्स ने ही दुकानदार की दुकान पर ही कब्जे का प्रयास कर डाला। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। स्थनीयी लोगों ने विवाद बामुश्किल शांत किया।
दुकानदार मानव की पत्नी के मुताबिक मामला कोसीकलां सब्जी मंडी का है। यहां मानव की पैतृक दुकान है। मानव के पिता ने फारुक नाम के व्यक्ति पर रहम करके अपनी दुकान के सामने फड़ लगाने का ठिकाना दे दिया। फारुक सब्जी का बगैर किराया दिए लगाने लगा।
शनिवार की सुबह फारुख दुकान पर भी अपना अधिकार जमाने लगा। दुकान को लेकर मानव और फारुख के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकान पर कब्जा करने का प्रयास करने लगा। विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और मामला शांत कराया। आपस मे बैठकर मामले का निपटारा करने को कहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त दुकान मानव की पैतृक संपत्ति है, जिसके आगे फड़ लगाने वाले व्यक्ति की कब्जा करने की नीयत है। उक्त व्यक्ति और उसके सहयोगी मानव का साथ न देकर दूसरे व्यक्ति का साथ दे रहे हैं।