Thursday, December 25, 2025
Homeजुर्मरोडवेज बस से बाहर थूकने पर बवाल, कंडक्टर से मारपीट, बस में...

रोडवेज बस से बाहर थूकने पर बवाल, कंडक्टर से मारपीट, बस में की तोड़फोड़

राया। राया के समीप चलती रोडवेज बस से किसी यात्री द्वारा थूकने पर बाइक सवार ने हंगामा खड़ा कर दिया। रोडवेज के बराबर से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगो ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी और कंडक्टर के साथ मारपीट कर दी है। घटना से बस में सवार यात्री भी भयभीत हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में लगी है।


रोडवेज बस के कंडक्टर ने पुलिस को बताया कि वह गणमुत्तेस्वर से मथुरा रुट पर रोडवेज बस लेकर चल रहे थे। कस्वा राया से निकलते ही बाइक सवार ने बस को रोका और कंडक्टर से मारपीट कर दी। बाइक सवार मारपीट करने के दौरान कंडक्टर से यह भी कह रहे थे कि बस में से किसी यात्री ने उनके ऊपर थूक दिया है।

जैसे ही बस यमुना एक्सप्रेसवे के समीप पहुँची तो बाइक सवार ने धारदार हथियार से गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिये और वहां से फ़रार हो गया। घटना को लेकर रोडवेज में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। सूचना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार हमलावर बाइक और एक धारदार हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments