Thursday, September 18, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)जन्माष्टमी पर श्रीराधादामोदर मंदिर में सोमवार प्रात: ठाकुरजी का होगा जन्माभिषेक

जन्माष्टमी पर श्रीराधादामोदर मंदिर में सोमवार प्रात: ठाकुरजी का होगा जन्माभिषेक


वृंदावन। श्रीराधादामोदर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को प्रात: 9.30 बजे पंचामृत से ठा. राधादामोदर महाराज एवं श्री गिरिराज चरण शिला का अभिषेक गोस्वामियों द्वारा किया जाएगा।


मंदिर की आचार्या माता तरुलता गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी के विग्रहों को दूध, दही, शहद, यमुना जल, मेवा, नाना प्रकार की जड़ी बूटियों और आयुर्वेद औषधियों से युक्त पंचामृत से किया जाएगा। इस दौरान देश-विदेश के भक्तजन श्रीहरिनाम संकीर्तन करते हुए मंदिर की चार परिक्रमा करेंगे। जन्माष्टमी के दूसरे दिन सुबह नन्दोत्सव का आयोजन होगा साथ ही इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद का आविर्भाव महोत्सव भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा।


ज्ञात हो कि श्री राधादामोदर मंदिर में श्रील प्रभुपाद की मूल भजन कुटीर और मूल रसोईघर स्थित है। जिसे आज भी देशी-विदेशी भक्त देखने और नमन करने आते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments