Friday, May 2, 2025
HomeUncategorizedपद्मश्री कृष्ण कन्हाई द्वारा बनाया चित्र स्टेचु ऑफ यूनिटी मे लगेगा -प्रधानमंत्री

पद्मश्री कृष्ण कन्हाई द्वारा बनाया चित्र स्टेचु ऑफ यूनिटी मे लगेगा -प्रधानमंत्री

वृन्दावन,

जाने माने प्रसिद्ध चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई का बनाया गया चित्र जिसमे पूर्व  गृृहमंत्री सरदार श्री बल्लभभाई पटेल के साथ प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उकेरा गया है । यह चित्र फ्रेम सहित 7 X 8 फुट का है इसका निर्माण 2020 के लॉक-डाऊन के समय मे  लगभग एक महीने के परिश्रम मे किया गया था । श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के पॉंचवे प्रधान मंत्री है जिनका चित्र कृष्ण कन्हाई जी ने बनाया है ।

कृष्ण कन्हाई ने कल यह चित्र प्रधान मंत्री मोदी जी को संसद भवन मे भेंट किया, चित्र को    देखकर प्रधानमंत्री जी मंत्रमुग्ध हो गये, कितना समय लगा कब बनाई ये सब जानकरी     प्रधानमंत्री जी ने ली ।
प्रधानमंत्री ने चित्र को देखकर कहा कि इसे स्टेजु ऑफ यूनिटी, अहमदाबाद के संग्राहलय मे लगाऊंगा ।
प्रधानमंत्री जी को कृष्ण कन्हाई ने अपनी काफी टेबिल बुक भी भेंट की । प्रधान मंत्री जी ने     कहा कि मैने उत्तर प्रदेश मे आपकी बनाई सभी मुख्यमत्रीयों के चित्रों को भी देखा है , साथ मे चाय पीने के साथ-साथ वृन्दावन की चर्चा हुई प्रधान मंत्री जी ने कहा कि वाराणसी तथा  द्वारका की तरह वो वृन्दावन के स्वरूप को भी निखारना चाहते है , कृष्ण कन्हाई ने जब वृन्दावन आकर बिहारी जी के दर्शन का निमंत्रण दिया तो उन्होने कहा की सिक्योरिटी के कारण बहुत लोगों को परेशानी होती है इसलिये नही आया । कृष्ण कन्हाई जी ने लगभग 30    मिनीट प्रधानमंत्री के साथ बिताये । कृष्ण कन्हाई जी के साथ सासंद श्रीमती हेमा मालिनी,श्रीमती कुसुम कन्हाई तथा उनके पुत्र अर्जुन कन्हाई भी थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments