आगरा : सीएम योगी में आज विंग कामण्डर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ.सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है. आज देश इस हादसे से आहत है.आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं, हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है,राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा. केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा.
केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -