Sunday, October 6, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई राधाष्टमी

विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाई राधाष्टमी

वृंदावन। राधाष्टमी के उपलक्ष्य में वृंदावन नर्सरी स्कूल एवं वृंदावन पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति श्री राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय की नन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगी पोशाकें पहनकर आए जिनमें कन्याएं राधा रानी के अष्ट सखी के अवतारों में विद्यालय आई और अवतार स्वरूप कन्याओं श्री राधारानी को जन्मोत्सव की बधाइयां सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी कार्यक्रम में राधा रानी के बाल स्वरूप के दिव्य दर्शन हुए इसी के साथ बच्चों द्वारा अष्ट सखी व जुगल जोड़ी की सुंदर-सुंदर झांकियां ने सबका मन मोह लिया।
इधर वृन्दावन पब्लिक स्कूल में भी राधाष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यहाँ छोटी-छोटी बालिकाएं लाड़िली श्रीराधाजी के स्वरूप में मंत्रमुग्ध प्रस्तुति देकर श्रोताओं के अकार्षण का केन्द्र रहीं। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में राधाजी के 108 नामावली उच्चारित कर बालिकाओं ने श्रोताओं की प्रशंसा बटोरी।
इस अवसर पर श्रुति शर्मा, ललित व्यास, मनीष शर्मा, मेनिका मिश्रा, प्रिंसी शर्मा, अनुपमा पाठक व संजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments