Monday, September 15, 2025
Homeशिक्षा जगतहनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की छात्राओं ने क्षेत्रीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में लहराया...

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की छात्राओं ने क्षेत्रीय बौद्धिक प्रतियोगिताओं में लहराया परचम

  • मिली ओवरऑल चैम्पियनशिप
  • क्षेत्रीय स्तर की बौद्धिक प्रतियोगिता में की प्रतिभाग

वृंदावन। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर की बौद्धिक प्रतियोगिता सूरजभान सरस्वती विदया मंदिर इंटर कॉलेज, शिकारपुर में आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय की 23 छात्राओं ने भाग लिया व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्रज प्रांत की ट्रॉफी विद्यालय के नाम की।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि बाल वर्ग प्रश्न मंच में वाहिनी, प्राची व हर्षिता ने 8 टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया व बाल वर्ग की अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में रिचा जागृति व आरती ने 36 राउंड जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता पाठ किशोर वर्ग में वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमे उन्हें सर्वोत्तम प्रदर्शन के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
आचार्य पत्र वाचन में विद्यालय की आचार्य साक्षी कंवर को मधुर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यालय को ओवर ऑल चैंपियनशिप के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विजयी छात्राएँ अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्तर की होने वाली बौद्धिक प्रतिभागिताओं में प्रतिभागिता करेगी। इस प्रतियोगिता में छात्राओं की सफलता में अरुणा शर्मा, सुमन शर्मा, सोनिया चतुर्वेदी, सोनिया श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, कावेरी साहा, कुसुम सैनी, लता गीतम आदि का सहयोग रहा।
विद्यालय समिति के अध्यक्ष पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, महेश अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी व समिति के समस्त पदाधिकारियों ने विजयी छात्राओं को बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता में सफलता हेतु अपना शुभाशीष दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments