Wednesday, September 17, 2025
Homeशिक्षा जगतवीपीएस में खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते मेडल

वीपीएस में खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते मेडल

  • दौड़, लांग जंप, शाॅटपुट, बाॅलीबाॅल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
  • कक्षा 6-8 तक के लगभग 500 छात्रों ने की सहभागिता

वृंदावन। वृन्दावन पब्लिक स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कक्षा 6-8 तक के लगभग 500 छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान खेल के प्रति छात्रों में काफी उत्साह दिखाई दिया।
प्रतियोगिता अंतर्गत 100 मीटर, 200 मी. दौड़, लौंग जम्प, हाई जम्प, शाॅटपुट, बाॅलीबाॅल, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 11 छात्रों द्वारा स्वर्ण पदक, 30 रजत तथा 30 कांस्य पदक जीते गये। शाॅटपुट में कक्षा 6 से क्रमशः प्रथम स्थान विनय द्वितीय प्रवीन तथा तृतीय जितेन्द्र ने प्राप्त किया। तथा छात्राओं में क्रमशः प्रथम निशा, द्वितीय कीर्ति तथा तृतीय स्थान योगिता ने प्राप्त किया।
कक्षा 7 के छात्र संदीप, गौरव, वेदान्त, क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तथा छात्राओं में शालिनी नीलम रितु ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लौंग जम्प में कक्षा 8 से छात्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः अनुज, प्रवीण व गर्वित एवं छात्राओं में निशा, तृप्ति व खुशी विजयी रही। कक्षा सात से छात्रों में प्रथम द्वितीय तृतीय पर क्रमशः तरुण, शिवा व प्रशान्त तथा छात्राओं में खुशी, पूजा व ऋचा विजयी रही। इसी क्रम में कक्षा आठ से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः प्राची, ज्योति, लक्ष्मी ने अपने हुनर का परचम लहराया।


इसी श्रृंखला में हाई जम्प में कक्षा 6 से छात्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः अनुज, विनय, प्रवीण एवं छात्राओं में कीर्ति, नव्या, निशा तथा कक्षा-सात से छात्रों में तरुण प्रशान्त शिवा ने व छात्राओं में खुशी व गौरांगी ने बाजी मारी। कक्षा आठ में छात्रों में विजय, जतिन, व नीरज ने स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 8 के छात्र- क्रमशः कुणाल, विजय, जतिन ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संयोजन खेल विभाग के सदस्य भारतभूषण उपाध्याय, पंकज चैहान, शिवानी वर्मा, राधा प्रजापति के निर्देशन में हुआ तथा इस अवसर पर रागिनी श्रीवास्तव, दिशि गोस्वामी, स्वेका राज, सीमा पाहूजा, हेमलता वर्मा, सपना शर्मा, अशोक सैनी, मनोज उपाध्याय ने अपनी सहभागिता निभाई।
तथा प्रधानाचार्या कृति शर्मा ने विजयी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बताया कि खेल से बच्चों के मानसिक व शारीरिक रूप से सुदृढ़ होते हैं। तथा जीवन में अनुशासन, सहयोग, सामंजस्य की भावना का विकास होता है इस अवसर पर समस्त वीपीएस परिवार ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिये उत्साहवर्धन करते हुए मंगलकामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments