Saturday, July 27, 2024
Homeशिक्षा जगतविद्याभारती द्वारा हनुमान प्रसाद धानुका की छात्राओं व अध्यापक वृंद का किया...

विद्याभारती द्वारा हनुमान प्रसाद धानुका की छात्राओं व अध्यापक वृंद का किया गया प्रतिभा सम्मान

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के अध्यापक अध्यापिकाओं को भारतीय श्री विद्या परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर हापुड़ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शैक्षणिक स्तर व बौद्धिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया।


प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद को प्रधानाचार्य के रूप में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन हेतु श्री राम स्वरूप स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय की 22 छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गणित मॉडल व पत्रवाचन में 5 छात्राओं व विज्ञान पत्रवाचन में तान्या यादव समेत बौद्धिक प्रतियोगिताओं अन्त्याक्षरी प्रश्नमंच भाषण स्वरचित कवितापाठ में 11 छात्राओं ने कामधेनू स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिया गया। विद्यालय के आचार्य वृन्द द्वारा छात्राओं को अंग्रेजी, मनोविज्ञान, संगीत, गणित, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र, वाणिज्य, इतिहास, कम्प्यूटर (web application), राजनीति शास्त्र, पेंटिंग विषय में 100 अंक प्राप्त कराने, बौद्धिक प्रतियोगिताओं, गणित मॉडल व विज्ञान पत्रवाचन में सफलता व प्रथम स्थान प्राप्त कराने पर अयोध्या स्वरूप स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता, रेखा माहेश्वरी, महेश अग्रवाल, बांकेबिहारी शर्मा, मंयक मृणाल आदि ने सभी विजयी छात्राओं एवं अध्यापक वृंद को हार्दिक बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments