Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़प्रदीप सिंह ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त नूंह का पदभार

प्रदीप सिंह ने संभाला अतिरिक्त उपायुक्त नूंह का पदभार

उमेश अग्रवाल / नूंह, 13 फरवरी

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 के बैच में प्रथम रैंक हासिल करने वाले अधिकारी प्रदीप सिंह ने सोमवार को नूंह जिला के अतिरिक्त उपायुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया है। इससे पहले प्रदीप सिंह एसडीएम सोहना में अपनी सेवाएं दे चुके है।
जिले का पदभार संभालते ही एडीसी प्रदीप सिंह ने कहा कि अंत्योदय की भावना के अनुरूप वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करवाने में अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार की जन सेवा की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए सभी अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बिना किसी भेदभाव के लोगों के कार्य निष्पक्षता व प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला नूंह में चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए पूरा करवाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments